यह पूछे जाने पर कि क्या जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाना चाहिए, सिंह ने कहा कि मामला गृह मंत्रालय से संबंधित है, जो जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से हस्तक्षेप करना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि हुर्रियत को कहां से धन मिल रहा है। यह भलीभांति ज्ञात है कि जिन गतिविधियों में वो शामिल हैं, वो आतंवादियों की तरह की हैं। उन्होंने कहा कि सबकुछ ध्यान में रखकर फैसला किया जाएगा।