होनोलुलु (अमेरिका)। अमेरिका में हवाई द्वीप के किलाऊ ज्वालामुखी ने शुक्रवार को प्रचंड रूप में लावे उगले, जो निकट के रिहायशी इलाके में घरों पर गिरने लगे। इसके चलते वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित वहां से निकालने के आदेश दिए गए।
हवाई ड्रोन फुटेज में जंगल से लावों की सर्पीली रेखा नजर आ रही है। आसपास के सामुदायिक केंद्रों को लोगों के आश्रय के लिए खोल दिया गया है। पाहोआ सामुदायिक केंद्र के पुनर्निर्माण निदेशक रांसोन योनेडा ने बताया कि अब तक 15 लोग केंद्र में पहुंचे। कुछ लोग अपने मवेशियों के साथ पहुंचे और सूचना पाने के लिए आतुर थे।