ज्वालामुखी फटा, घरों पर गिरा लावा, हड़कंप

शुक्रवार, 4 मई 2018 (14:34 IST)
होनोलुलु (अमेरिका)। अमेरिका में हवाई द्वीप के किलाऊ ज्वालामुखी ने शुक्रवार को प्रचंड रूप में लावे उगले, जो निकट के रिहायशी इलाके में घरों पर गिरने लगे। इसके चलते वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित वहां से निकालने के आदेश दिए गए।
 
हवाई काउंटी ने बताया कि लावे लीलानी एस्टेट्स में एक दरार से फूट रहे थे। लीलानी एस्टेट्स  बिग आईलैंड पर पाहोआ शहर के निकट स्थित है। स्थानीय टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो  फुटेज में ज्वालामुखी से निकलते लावे एक सड़क की दरार से निकलते नजर आ रहे हैं।
 
हवाई ड्रोन फुटेज में जंगल से लावों की सर्पीली रेखा नजर आ रही है। आसपास के सामुदायिक  केंद्रों को लोगों के आश्रय के लिए खोल दिया गया है। पाहोआ सामुदायिक केंद्र के पुनर्निर्माण  निदेशक रांसोन योनेडा ने बताया कि अब तक 15 लोग केंद्र में पहुंचे। कुछ लोग अपने मवेशियों  के साथ पहुंचे और सूचना पाने के लिए आतुर थे।
 
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि गुरुवार दोपहर को जमीन में नई दरारों का  पता चला और इनसे गर्म वाष्प के साथ लावे निकल रहे थे। हवाई काउंटी सिविल डिफेंस एजेंसी  ने मंगलवार को सैलानियों के लिए मार्ग बंद कर दिया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी