दक्षिण चीन सागर पर तकरार बढ़ी, चीन पर भड़का अमेरिका
शुक्रवार, 4 मई 2018 (14:04 IST)
वॉंशिंगटन। दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन और अमेरिका के बीच एक बार फिर तकरार बढ़ गई है। इस इलाके में चीन के बढ़ते कब्जे को लेकर अमेरिका भडक गया है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच टकराव बढ़ सकता है।
ध्यान देने वाली बात है कि चीन ने पिछले 30 दिनों में दक्षिण चीन सागर के तीन द्वीपों पर घातक एंटी शिप क्रूज मिसाइलें तैनात कर दी है। व्हाइट हाउस की मीडिया ब्रीफिंग के दौरान प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने कहा कि अमरीका को साउथ चाइना सी में चीन की सभी गतिविधियों के बारे में पता है।
व्हाइट हाउस ने दक्षिण चीन सागर पर चीन द्वारा सैन्यकरण को लेकर चिंता जताते इस इलाके में घातक मिसाइलें तैनात करने पर चीन को परिणाम भुगतने की धमकी दी है। दरअसल, चीन इस इलाके पर अपना हक जताता है।
दक्षिण चीन सागर में चीन की गतिविधियों का खुलासा कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी मीडिया ने किया था। इस बीच, चीन ने कहा कि साउथ चाइना सी पर उसकी निर्विवाद संप्रभुता है।