पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा आयोग की बस पर आतंकी हमला, दो मरे

शुक्रवार, 4 मई 2018 (09:01 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा आयोग की एक बस को मोटरसाइकिल सवार एक आत्मघाती हमलावर ने निशाना बनाया। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। 
 
पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पहले बस पर गोलियां दागी और अटक जिले में ब्रेकर की वजह से जैसे ही बस की गति कम हुई, उसने बस के निकट जाकर खुद को उड़ा लिया। 
 
उन्होंने बताया, 'बस के चालक और वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की इस घटना में मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग के कर्मचारी हैं।'
 
टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि बस का चालक वाला हिस्सा इस आत्मघाती हमले में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी