जकार्ता। इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में रविवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई। भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार सुबह 10 बजकर 08 मिनट पर आए इस भूकंप का अधिकेन्द्र बेंगकुलु से 73 किलोमीटर दूर पश्चिम में जमीन से 35 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घबराए हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।