ब्रिटेन के 72 वर्षीय रिटायर्ड इलेक्ट्रीशियन जैक को अपने सर्जन को नकली दांत के बारे में नहीं बताना खासा महंगा पड़ गया। डॉक्टर ने बगैर दांत निकाले ऑपरेशन कर दिया। छह दिन बाद वह फिर डॉक्टर के पास पहुंचा और बताया कि उसके गले से खून निकल रहा है, कुछ निगला नहीं जा रहा और कुछ भी खाने पर गले में असहनीय दर्द होता है।
BMJ केस रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने उसके गले की जांच की, तो उन्हें कुछ भी असामान्य नहीं मिला। छाती के एक्स-रे और रक्त परीक्षण का आदेश देने के बाद, डॉक्टरों ने बताया कि उसकी सांस नली में संक्रमण है, उसे दवाई देकर घर भेज दिया गया।
लेख में हैरियट क्यूनिफ ने कहा, गले की हर तरह से जांच की गई पर यह पता नहीं चल पा रहा था कि उसे समस्या क्या है। इस पर जैक की नासेंडोस्कोपी की गई। इस जांच में नाक के जरिए फाइबर ऑप्टिक कैमरा अंदर डाला गया। जांच में पता चला कि उसके गले में एक बड़ी सी चीज फंसी हुई है।