अमेरिका में फिर 23 वर्षीय भारतीय मूल के छात्र की हत्या
इस साल अमेरिका मौत की यह पांचवी घटना है
अमेरिका में क्यों हो रही भारतीय मूल के लोगों की हत्या
अमेरिका में लगातार भारतीयों की हत्याएं हो रही हैं। आए दिन कोई न कोई भारतीय यहां मारा जा रहा है। दरअसल, यहां भारतीय छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है। बता दें कि एक बार फिर से भारतीय मूल के 23 वर्षीय छात्र का अमेरिका का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। यह अमेरिका में इस साल ये 5वीं घटना है।
वॉरेन काउंटी कोरोनर के कार्यालय ने एक बयान में पुष्टि की है कि इंडियाना के पर्ड्यू विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट की पढ़ाई करने वाले समीर कामत का शव एक पार्क में मिला है। जांच अधिकारियों के मुताबिक शव को जांच के लिए भेज दिया गया है। शव परीक्षण के बाद रिपोर्ट जल्द ही जारी की जाएगी।
पहले भी हुई हैं घटनाएं : बता दें कि इससे पहले अमेरिका में कई भारतीय छात्रों को निशाना बनाया जा चुका है। पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले भारतीय मूल के छात्र नील आचार्य के मृत पाए जाने के बाद श्रेयस रेड्डी की भी हत्या की जा चुकी है। अमेरिका के जॉर्जिया में रहने वाले विवेक सैनी की भी हत्या की जा चुकी है।
टेंशन में 3 लाख भारतीय : इन घटनाओं ने संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने वाले 300,000 से अधिक भारतीय मूल के छात्रों की चिंतित किया है। इन घटनाओं के कारण भारतीय समुदाय के छात्रों के सामने कई चुनौतियां सामने आ रही हैं। उन्हें मानसिक तनाव, अकेलापन जैसी चीज़ों में धकेल रहा है। विशेषज्ञों ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए जागरूकता और सहायता प्रणालियों में वृद्धि की आवश्यकता पर जोर दिया है।
Edited by Navin Rangiyal