Twitter के नए मालिक एलन मस्क ने आखिर क्यों मांगी माफी?

सोमवार, 14 नवंबर 2022 (08:41 IST)
एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को खरीदा है, जिसके बाद वे लगातार इसे लेकर बदलाव कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे लगातार यहां सक्रिय हैं। बता दें कि ट्विटर पर एलन मस्क के 115 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वे अपनी हर पोस्ट में ट्विटर से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। लेकिन अब एलन मस्क ने अब ट्विटर के 'सुपर स्लो' होने पर माफी भी मांगी है।

एलन मस्क ने अपने एक पोस्ट में कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कई देशों में सुपर स्लो हो रहा है। मस्क ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वैसे मैं कई देशों में ट्विटर के सुपर स्लो होने के लिए माफी मांगना चाहता हूं।

एक नए अपडेट के बारे में जानकारी देते हुए एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर बहुत जल्द माइक्रोब्लॉगिंग साइट का उपयोग करने वाली फर्मों के लिए एक नई सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने लिखा, 'ट्विटर संगठनों को यह पहचानने में सक्षम करेगा कि वास्तव में कौन से अन्य ट्विटर खाते उनसे जुड़े हैं'

बता दें कि हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है और इसके बाद से ही वे चर्चा में हैं। ट्विटर में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं।


Edited By Navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी