बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। लेकिन वह अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में भी उलझ जाती हैं। भले ही कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो, लेकिन वह इन दिनों जमकर इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तारीफ कर रही हैं।
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, डंब इंस्टाग्राम तस्वीरों के लिए ही सिर्फ है, जो कुछ भी राय इसपर हमलोग लिखते है, वह अगले दिन गायब हो जाता है, लेकिन हम में से कुछ लोगों के बारे में क्या है, जो उनकी हर बात का मतलब रखते हैं और उन लोगों के लिए अपने विचारों का दस्तावेजीकरण करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, इसमें कुछ मिनी ब्लॉग जैसा होना चाहिए, जो हमेशा के लिए रहे। जिन लोगों के बातों का कोई मतलब नहीं है, उन्हें ये सुविधा न भी मिले तो चलेगा।