फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग दुनिया के जाने माने अरबपति लोगों में शामिल हैं। मार्क जुकरबर्ग अधिकतर ग्रे टीशर्ट में नजर आते हैं। उनकी इस आदत पर उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास एक ही टीशर्ट है। इस पर जुकरबर्ग ने कहा कि उनके पास एक ही रंग की कई टी शर्ट्स हैं। ग्रे रंग की टी शर्ट पहनने की एक खास वजह है।
जुकरबर्ग कहते हैं ,"मैं जिंदगी साफ रखना चाहता हूं। जिससे मुझे समाज की भलाई के तरीकों के अलावा, बाकी सभी चीजों के बारे में कम से कम फैसले लेने पड़ें, जिनमें कपड़े भी शामिल हैं। मैं सौभाग्य से ऐसी स्थिति में हूं कि मैं हर दिन एक अरब से अधिक लोगों की सेवा के लिए उठता हूं।
जुकरबर्ग कहते हैं, मुझे लगता है कि मैं अपना काम ठीक से नहीं कर रहा, अगर मेरी एनर्जी किसी फालतू काम में बर्बाद हो जाती है। मैं दुनिया के लिए अच्छे से अच्छे उत्पाद और सर्विस पैदा करने में अपनी उर्जा लगाना चाहता हूं।"