विकिलीक्स का एक और सनसनीखेज खुलासा

मंगलवार, 30 जून 2015 (12:11 IST)
पेरिस। फ्रांस के तीन राष्ट्रपतियों की जासूसी कराए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि खुफिया सूचनाओं को सार्वजनिक करने वाली वेबसाइट विकिलीक्स ने फ्रांस के दो वित्त मंत्रियों की जासूसी कराए जाने का खुलासा करके मामले को नई हवा दे दी है।
 
विकिलीक्स के खुलासे के अनुसार अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(एनएसए) ने 2011 से 2014 तक वित्त मंत्रालय की कमान संभालने वाले दो मंत्रियों फ्रांसुआ बेरोइन और पियरे मोस्कोविकी की जासूसी कराई थी साथ ही फ्रांस के निर्यात अनुबंध, व्यापार तथा बजट संबंधी बातों की जानकारी भी इकट्ठा की थी।
 
विकिलीक्स की ओर से जारी एक दस्तावेज में कहा गया है कि एनएसए ने ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और न्यूजीलैंड़ की खुफिया एजेंसियों से कहा था कि वह टेलीकॉम, बिजली, परमाणु ऊर्जा,परिवहन तथा स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में फ्रांस के उन सभी प्रस्तावित निर्यात अनुबंध की जानकारी एकत्र करें जिनकी लागत 20 करोड़ डॉलर से अधिक है। विकिलीक्स के इन दस्तावेजों में फ्रांस की किसी कंपनी का नाम नहीं लिया गया है।
 
वहीं दूसरे दस्तावेज में वित्त मंत्री मोस्कोविकी और एक सांसद के बीच के फोन कॉल्स के रिकार्ड है, जिसमें दोनों खराब अर्थव्यवस्था तथा बजट पर चर्चा कर रहें हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें