लंदन। ब्रिटेन के लंदन शहर में एक महिला ने कैब सफर के दौरान शिशु को जन्म दिया, जिसको लेकर कंपनी ने महिला को गाड़ी की सफाई के लिए 60 पाउंड (करीब 5600 रुपए) का बिल भेजा।
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, फराह कैकैनिडिन (26) को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने कैब में एक शिशु को जन्म दिया।
फराह उस समय हैरान रह गई जब कुछ दिनों बाद कैब चालक ने वाहन की सफाई और किराये को लेकर उसे 90 पाउंड का बिल भेजा। इस बिल में सफाई के लिए 60 पाउंड और 30 पाउंड किराया भी शामिल है।