जिनपिंग ने पीएलए की नई टुकड़ी 84 लार्ज मिलेट्री यूनिट के जवानों से कहा है कि वे हर तरह की लड़ाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने सेना से कहा कि वह इलेक्ट्रॉनिक, सूचना तथा स्पेस युद्ध जैसे 'नए प्रकार' की लड़ाई की क्षमता को भी विकसित करे।
हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि चीनी राष्ट्रपति ने यह बयान किस संदर्भ में दिया है। दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा पर चीन ने भारत के सामने कड़ी नाराजगी जताई थी। उसने कहा था कि दोनों देशों के आपसी रिश्तों पर इसका असर पड़ेगा। इसके अलावा अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में थाड मिलाइलें तैनात की हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका के इस कदम से चीन की नाराजगी बढ़ गई है।