Kangana ranaut news in hindi : महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में मंडी से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने मेमोरी लॉस पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता बगैर चिट के एक मिनट भी बात नहीं कर सकते।
कंगना ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। अब तो उन्हें विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता कहा जा रहा है। लेकिन, विपक्षी नेता उनके उपलब्धि से जलने लगे हैं। प्रधानमंत्री एक घंटे का भाषण देते हैं और वो पेपर नहीं देखते। लेकिन, राहुल जी को चिट देने पड़ते हैं वो एक मिनट बात नहीं कर सकते, उनको मेमोरी लॉस नहीं है?
मंडी सांसद ने नागपुर में कहा कि ये जो कहते हैं कि बंटोगे तो कटोगे कहीं न कहीं हमारी एकता को दर्शाता है। एकता ही हमारी शक्ति है। हम बचपन से ही पढ़ते आ रहे हैं। छोटे-छोटे क्लासेज में भी हमें समझाया जाता है कि एकत ही हमारी शक्ति है। उन्होंने कहा कि जब तक हम एक हैं तो नेक हैं। यह हर इंसान समझता है। हम परिवार में भी तो यही समझाते सब साथ होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जो है वह सनातनी पार्टी है। अपनी संस्कृति और अपने देश को एक रखती है। अगर हमारी पार्टी चाहेगी तो हम पीओके को भी साथ में लेकर चलेंगे। लेकिन, ये जो विपक्ष है उनकी बांटने की साजिश नाकामयाब हो रही है। अब खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे वाला हाल हो गया है।