याहू ने एक बयान में कहा कि उसका मानना है कि अनधिकृत तीसरे पक्ष ने अगस्त 2013 में एक अरब यूजर एकाउंट से जुड़े आंकड़े चुरा लिए। उसने कहा कि यह मामला 22 सितंबर 2016 को घोषित मामले में संभवत: अलग है। उस मामले में 50 करोड़ उपयोगकर्ताओं के आंकड़े चुराए गए थे।