30 वर्षीय डैन विलियम ने नौ मिनट का वीडियो टेप जारी कर दावा किया कि वह बिल क्लिंटन का बेटा है, जिसे क्लिंटन की पत्नी और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की वजह से अपने पिता से दूर रखा गया।
विलियम ने हिलेरी से अपील की कि वह उसे अपना लें, वह उनका सौतेला बेटा है। उसने कहा, 'मैं अपने पिता बिल से मिलना चाहता हूं। दूसरे बच्चों की तरह मैं भी अपने पिता को देखना चाहता हूं और इच्छा रखता हूं कि वह भी मुझे जानें। मैं यह किसी राजनीतिक कारण से या पैसों के लिए ऐसा दावा नहीं कर रहा हूं बल्कि मैं तो बस इतना चाहता हूं कि मेरे पिता मुझे अपने बेटे के रुप में स्वीकर कर लें।'