अब नशे के आगोश में जाने के लिए ओठों से जाम को लगाने की जरूरत नहीं है। शोधकर्ताओं का दावा है कि एक स्प्रे से ही आप पर खुमारी छा सकती है।
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक डेविड एडवर्डस और फिलिप स्टार्क के नेतृत्व वाले दल ने ऐसा स्प्रे तैयार किया है, जिसके बदन पर छिड़कने भर से नशे का एहसास होता है। इस स्प्रे को 'द डब्ल्यूएएचएच क्वांटम सेंसेशन’ नाम दिया गया है। इसे बुधवार को पेरिस में पेश किया गया।
स्टार्क ने कहा कि इसे तैयार करने से पहले हमने खुद से यही पूछा था कि ऐसा मुमकिन है कि शराब पिए बिना भी नशे का एहसास हो सकता है। इस स्प्रे में अल्कोहल की मात्रा भी होगी। इन लोगों ने वादा किया कि इस उत्पाद का इस्तेमाल करने वाले लोग शराब का लुत्फ उठाएंगे। (भाषा)