अमेरिकी एजेंसी इस्तेमाल कर रही हैं जादुई तरकीबें!

शुक्रवार, 4 मई 2012 (12:48 IST)
FILE
एक अमेरिकी एजेंसी ने अपने अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए एक जादूगर की मदद लहैयह जादूगर एजेंसी से जुड़े अधिकारियों को जादुई चाल, पहेलियां, शब्दजाल के साथ ही जादुई तरकीबों की मदद से नेतृत्व करना सिखाएगा।

नेशनल ओशिएनिक एंड एटमोस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन पर इस समय आलोचना के बादल हैं, क्योंकि 1 मई को इसने एक नोटिस जारी किया, जिसमें जून में आयोजित होने वाले एक सम्मेलन में एक जादूगर की मदद लेने की बात कही गई थी।

एजेंसी का कहना था कि इस नेतृत्व सम्मेलन में जादुई चाल, पहेलियां, शब्दजाल को शामिल किया जाएगा। साथ ही जादूगर द्वारा मनोवैज्ञानिक, जादुई तरकीबें और तकनीकों के सहारे नेतृत्व सिखाने की बात भी कही गई थी।

कांग्रेस सदस्य और सीनेटरों ने भी एजेंसी के इस कदम को बेतुका और हास्यास्पद बताया है। हालांकि एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी भी जादूगर को नहीं बुलाया गया है।

इससे पहले जर्नल सर्विसेस एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा भी लॉस एंजिलिस में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें ‘मन की बात पढ़ने वाले’ एक व्यक्ति को शामिल किया गया था। इससे दस लाख डॉलर का नुकसान हुआ था और काफी आलोचना भी हुई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें