क्यूरियोसिटी रोवर का सेंसर क्षतिग्रस्त

बुधवार, 22 अगस्त 2012 (23:11 IST)
मंगल की सतह पर अपना पहला परीक्षण अभियान शुरू करने जा रहे नासा के क्यूरियोसिटी रोवर को उस वक्त झटका लगा, जब इसके मौसम केंद्र का एक सेंसर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि अभियान दल ने कहा है कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं है और इससे महज कुछ माप कार्य पर असर पड़ेगा, लेकिन वह रुकेगा नहीं।

इस बारे में ठीक-ठीक जानकारी नहीं है कि यह सेंसर कैसे क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन इंजीनियरों ने यह संदेह जताया है कि क्यूरियोसिटी के उतरने के वक्त सतह के पत्थर सेंसर के सर्किट पर जा लगे होंगे और इससे वायरिंग टूट गई होगी। रोवर इनवायरोमेंटर मानिटरिंग स्टेशन के प्रधान जांचकर्ता जेवियर गोमेज एलविरा ने कहा कि उन्हें इससे पार पा लेने के लिए एक अच्छा तरीका मिलने की उम्मीद है।

बीबीसी न्यूज ने गोमेज एलविरा के हवाले से बताया है, हम इससे उबरने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। क्यूरियोसिटी को मंगल विज्ञान प्रयोगशाला के नाम से भी जाना जाता है। यह दो हफ्ते पहले मंगल के गेल क्रेटर में उतरा था। यह मंगल पर कम से कम दो साल तक जीवन से जुड़े तथ्य जुटाएगा।

मंगल पर क्यूरियोसिटी के उतरने के बाद इंजीनियर अपने जांच कार्यक्रम को पूरा करने के काफी करीब पहुंच गए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें