चीन जल्द ही अपने नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक चिप लगे पासपोर्ट जारी करने जा रहा है। इसमें पासपोर्ट धारकों की सभी जानकारी शामिल होगी जिससे जालसाजी की संभावना एकदम कम हो जाएगी।
लोक सुरक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि नए पासपोर्ट भी पुराने पासपोर्ट की तरह ही होंगे। हालांकि चिप में कार्डधारक का नाम, उसके जन्म की तारीख, तस्वीर तथा अंगुली का निशान शामिल होगा।
पिछले तीन साल से इस प्रकार का पासपोर्ट बनाने का काम चल रहा था। ये पासपोर्ट 15 मई से उपलब्ध होंगे।
बयान में कहा गया कि इस कदम से पासपोर्ट की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकेगा और विशेष स्याही, डिजिटल हस्ताक्षर तथा होलोग्राफिक फिल्म के कारण इनमें जालसाजी की संभावना न्यूनतम होगी।
इसमें यह भी कहा गया है कि इससे जानकारी को रिकॉर्ड करने में विशेष मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा और सुरक्षित तरीके अपनाए जाएंगे। इस तरह के पासपोर्ट 90 देशों द्वारा पहले ही जारी किए जाते हैं। (भाषा)