चॉकलेट, रेड वाइन नहीं रखते दिल को दुरुस्त

बुधवार, 29 अगस्त 2012 (22:43 IST)
FILE
वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चॉकलेट और रेड वाइन दिल को महफूज रखते हैं, हालांकि हाल के कुछ अध्ययनों में कहा गया है कि इनका सेवन करने वालों में दिल का दौरा पड़ने का खतरा 37 फीसदी तक कम हो जाता है।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक हृदय रोग विशेषज्ञों ने कहा कि चॉकलेट और रेड वाइन दिल को महफूज रखने में किस तरह से मददगार होते हैं, अभी तक इस पहलू को स्पष्ट नहीं किया जा सका है।

जर्मनी में ‘यूनिवर्सिटी ऑफ लेपजिग हार्ट सेंटर’ के स्टीफेन डेच ने कहा कि इस बारे में सिर्फ संकेत दिया गया है और इसका कोई साक्ष्य नहीं है। ऐसे में इस तरह के अध्ययन त्रूटिपूर्ण हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कई अध्ययनों के बावजूद अभी मैं दिल की बीमारी से जूझ रहे किसी व्यक्ति को चॉकलेट खाने की सलाह नहीं दे सकता। अभी इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह किस तरह से दिल के मरीजों को लाभ पहुंचाता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें