अपनी रंगीनमिजाजी की वजह से पद और प्रतिष्ठा गंवाने वाले पूर्व इतालवी प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के सामने फिर से एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है। जर्मनी की एक मॉडल का दावा है कि उसके गर्भ में बर्लुस्कोनी का बच्चा पल रहा है।
एक अखबार के साथ बातचीत में 38 साल की सबीना ने उस अफवाह को सही करार दिया कि वह बर्लुस्कोनी के बच्चे की मां बनने वाली है।
बोस्नियाई मूल की इस सुंदरी ने कहा कि यह बड़ी साधारण-सी बात है। मैं उनके (बर्लुस्कोनी) के सिवाय किसी दूसरे मर्द के साथ हमबिस्तर नहीं हुई। इस मॉडल के दावे पर बर्लुस्कोनी ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
सबीना ने कहा कि फिलहाल बर्लुस्कोनी भारी तनाव में हैं और वे फिर से राजनीतिक परिदृश्य में लौटने को उतावले हैं।
सबीना का असली नाम बेगानोविक है। बर्लुस्कोनी की ‘बुंगा-बुंगा’ पार्टियों को लेकर इस जर्मन मॉडल का नाम सुर्खियों में आया था। (भाषा)