सच्चे प्यार की तलाश में लगवाए सड़क पर बैनर

गुरुवार, 23 अगस्त 2012 (16:31 IST)
FILE
लोग सच्चा प्यार पाने के लिए क्या-क्या नहीं करते। चीन की एक युवती ने तो सच्चे प्यार की तलाश के लिए सडक पर बैनर लगवा दिए हैं।

चीन के हुबेई प्रांत के वूहान शहर में रहने वाली खूबसूरत युवती येजी ने सड़क पर बैनर लगवाया है जिसमें लिखा है- अमीर, सुंदर, विदेश से लौटी युवती को, जिसके पास एक आलीशान विला है, बेंज कार है और उसकी सालाना आय 47100 डॉलर है, एक ऐसे पुरुष की तलाश है जिसे जीवन की सच्ची समझ हो।

इस बैनर को लेकर तीन बॉडीगार्ड शहर के चौराहे पर खड़े हैं। ग्लोबल टाइम्स ने वूहान मार्निवा न्यूज के हवाले से बताया कि लाल रंग की खूबसूरत परिधान में सजी येजी ने कहा है कि वह हाल ही में कनाडा से अपनी पढ़ाई पूरी करके लौटी है और अच्छा-खासा कमा रही है।

येजी कहती है कि मेरे पास सब कुछ है। एक आलीशान विला है, बढ़िया गाड़ी है और मोटा बैंक बैलेंस है लेकिन मेरे जीवन में सच्चे प्यार की कमी है। साथी की तलाश के लिए अपने इस कदम को एक दम सटीक ठहराते हुए येजी ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि वह भी अमीर हो। मुझे तो बस एक पुरुष चाहिए जो समझदार हो और जिसमें जीवन को समझने का बेहतर नजरिया हो। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें