बेंगलूरू: आज बैंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू का मुकाबला मुंबई इंडियन्स से होने वाला है। दोनों ही टीमें आईपीएल के इस सीजन में संघर्ष करती नजर आ रही हैं। बैंगलोर की हालात तो मुंबई से भी गई बीती है। जहां मुंबई सातवें छठवें स्थान पर हैं वही बैंगलोर 7 वें स्थान पर हैं। ऐसे में एबी डीविलियर्स का टीम में वापस शामिल होना खुशखबरी ही नहीं बैंगलोर के लिए संजीवनी का काम कर सकता है।
गौरतलब है कि एबी डीविलियर्स पिछले मैच में आरसीबी के लिए नहीं खेल पाए थे। इस मैच में कोलकाता ने बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया था। एबी डीविलियर्स के वापस आने से टीम में जो वैक्यूम पैदा हो जाता है, आज वह भर जाएगा।
बैंगलोर आज अपने होम ग्राउंड यानि कि चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेल रही है। एबी डीविलियर्स इस मैदान से और यहां कि कंडीशंस से भली भांति परिचित हैं। विराट कोहली के बाद जिस खिलाड़ी के लिए दर्शक सबसे ज्यादा तालियां बजाते हैं, वह एबी ही हैं।