वानखेड़े स्टेडियम पर सनराइजर्स के गेंदबाज मुंबई इंडियन्स पर बुरी तरह हावी रहे और उन्होंने बल्लेबाजों को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया। मुंबई को उसके किले में हराना मामूली बात नहीं है। इससे पहले दिल्ली ने उसे हराया था और आज हैदराबाद सनराइसर्ज ने मुंबई को उसी के घर में, उसी के दर्शकों के सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
हैदराबाद के लिए जहां एक ओर राशिद ने दबाव बनाया तो उससे पहले मोहम्मद नबी ने शुरुआती विकेट लिए शकीबुल हसन ने भी अपनी धारदार गेंदबाजी से रोहित शर्मा का शिकार किया। इन तमाम गेंदबाजों के बीच मैच के 'हीरो' रहे सिद्धार्थ कौल, जिन्होंने 23 रन की कीमत पर तीन विकेट लिए। थंपी ने भी 11 गेंदों पर केवल 4 रन देकर 2 विकेट झटके।
इस तरह नबी, शकीबुल, सिद्धार्थ और थंपी ने मिलजुलकर मुंबई इंडियन्स का उसके घर में शेर बनकर शिकार किया। इन शेरों का असली रिंग मास्टर का नाम है कप्तान केन विलियमसन, जिनकी चतुराई भरी कप्तानी के आगे मुंबई के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। (वेबदुनिया न्यूज)