मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की 10 बातें

बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (00:40 IST)
मुंबई। आईपीएल-11 में आज केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने गत विजेता मुंबई इंडियन्स पर 31 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए इस मैच की 10 प्रमुख बातें..
 
1. शिखर धवन ने की वापसी मगर एक बार फिर नही चल पाए।
2. युसूफ पठान ने आईपीएल में पूरे किए 3000 रन। 
3. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने सनराइजर्स हैदराबाद 18.4 ओवर में 118 रन पर ढेर। 
4.16वे ओवर में गलत निर्णय के कारण सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना रिव्यू गंवाया।
5. हैदराबाद की अनुशासित गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज।  
6. मुंबई इं‍डियंस का लचर प्रदर्शन जारी और 18.5 ओवर में पूरी टीम 87 रन पर धराशायी।
7. कप्तान केन विलियमसन 29 और युसूफ पठान 29 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।   
8. मिशेल मैक्लीनेगन, हार्दिक पांड्या और मयंक मार्कण्डेय ने दो-दो विकेट झटके। 
9. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में मुंबई इंडियंस की 6 मैचों में 5वीं हार। 
10. आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे कम स्कोर डिफेन्ड किया।
(Photo Courtesy : iplt20.com)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी