किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स मैच की खास बातें

Webdunia
रविवार, 6 मई 2018 (23:40 IST)
इंदौर। किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 38वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई। जवाब में पंजाब में 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बनाए और यह मुकाबला 6 विकेट से जीता। पंजाब और राजस्थान मैच की खास बातें.. 
 
* टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अपना पहला विकेट खो दिया। डर्सी शॉर्ट 2 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने।
 
* क्रिस गेल ने 3.4 ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर अजिंक्य रहाणे का शानदार कैच लपका और उन्हें पैवेलियन लौटाया।
 
* राजस्थान रॉयल्स ने पॉवर प्ले में 2 विकेट खोकर 45 रन बनाए।
 
* सातवे ओवर की पहली गेंद पर अश्विन की गेंद पर जोस बटलर को फिल्ड अंपायर ने एलबीडब्लयू आउट दिया, जिसके बाद बटलर ने रिव्यू लिया और टीवी अंपायर ने उन्हे नॉट आउट करार दिया। 
 
* मुजीब उर रहमान ने 14 ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर (51 रन) और दूसरी ही गेंद पर जोफ़्रा आर्चर को शुन्य पर पवेलियन लौटाया।
 
 * मुजीब उर रहमान ने अपने 4 ओवर के स्पेल में शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 4 विकेट लिए।
 
* राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। बटलर ने 39 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने एक भी छक्का नही लगाया। 
 
* 158 रनों के लक्ष्य का पीछा कर‍ने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरूआत कमजोर रही, पंजाब ने पॉवर प्ले में 2 विकेट खो कर मात्र 34 रन बनाए।
 
* लोकेश राहुल ने 155 के स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौके की मदद से नाबाद 84 रन बनाए। यह उनके आईपीएल करियर का सर्वाधिक स्कोर है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख