'रोहन' इस तरह बन गए क्रिकेटर केएल राहुल...

सीमान्त सुवीर
सुनील मनोहर गावस्कर को 'भारतीय क्रिकेट का लीजेंड' यूं नहीं कहा जाता। इतिहास गवाह है कि कितने ही नामी क्रिकेटर आए और अपनी चमक बिखेरकर चले गए लेकिन गावस्कर आज भी अपनी छवि, काबिलियत और सम्मान का खूंटा गाड़कर खड़े हुए हैं। भारत ही नहीं, दुनिया के कई मुल्कों में उनके फैन आज भी मौजूद हैं। चाहे केएल राहुल के पिता हों या फिर सुनील नरेन के पिता, ये सभी गावस्कर के मुरीद हैं और केएल राहुल के पिता का दिलचस्प किस्सा तो बहुत कम ही लोग जानते हैं...


 
पारिवारिक पृष्ठभूमि... 
केएल राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है और उनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में हुआ। उनके पिता डॉ. केएल लोकेश सुराथकल स्थित एनआईटीके में डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग के हेड व प्रोफेसर हैं जबकि मां राजेश्वरी बेंगलुरु यूनिवर्सिटी में इतिहास पढ़ाती हैं। भावना नाम की एक छोटी बहन भी है उनकी।
 
 
जब गलती का अहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी...
पिता डॉ. केएल लोकेश सुनील गावस्कर के जबरदस्त फैन थे और बेंगलुरु में जब भी कोई मैच होता तो वे उसे देखने स्टेडियम का रुख कर लेते थे। जब राहुल का जन्म हुआ तो पिता चाहते थे कि वे उनका नाम सुनील गावस्कर के बेटे 'रोहन' के नाम पर रखें। चूंकि दक्षिण भारतीय होने के कारण वे सही उच्चारण न कर सके और जब राहुल का जन्म प्रमाण-पत्र बनकर तैयार हो गया, तब उन्हें गलती का अहसास हुआ, क्योंकि सर्टिफिकेट पर रोहन की जगह राहुल छप गया...।
 
 
सुनील नरेन के पिता भी सनी गावस्कर के फैन
वेस्टइंडीज के करिश्माई गेंदबाज सुनील नरेन का जब पहली बार सुनील गावस्कर ने साक्षात्कार लिया था, तब उन्होंने कहा था कि मेरे पिता आपकी बल्लेबाजी के फैन रहे हैं और मेरा नाम भी उन्होंने आपके नाम पर रखा है। मेरे पिता को जब मैं ये बताऊंगा कि आपने मेरा साक्षात्कार लिया है, तो वे बहुत खुश होंगे कि वाकई महान गावस्कर से मैं बात कर रहा था...। दिलचस्प तथ्य तो ये भी है कि खुद गावस्कर वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर रोहन कन्हाई के फैन थे लिहाजा उन्होंने अपने बेटे का नाम रोहन रखा था।
 
 
आईपीएल की रिकॉर्ड पुस्तिका में दर्ज हुआ नाम
हालांकि कागजों पर राहुल 'रोहन' न बन सके लेकिन बाद में उन्होंने अपने प्रदर्शन से न केवल सुनील गावस्कर के बेटे को पछाड़ा बल्कि खुद एक नया मुकाम हासिल किया। आज केएल राहुल का नाम बच्चे-बच्चे की जुबां पर है। कारण ये है कि राहुल ने आईपीएल के 11वें संस्करण में एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला, जो रिकॉर्ड पुस्तिका में दर्ज हो गया। 8 अप्रैल को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए राहुल ने दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों में अर्द्धशतक ठोंक डाला।
 
 
2018 में केएल राहुल का आईपीएल सफर
आईपीएल 2018 में राहुल कुल 14 मैचों में कुल 659 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे शीर्ष पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (685) और दिल्ली के ऋषभ पंत (684) हैं। राहुल ने आईपीएल में 6 अर्द्धशतक लगाए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 95, 94 और 84, कोलकाता के खिलाफ 66, 60 और बेंगलुरु के खिलाफ 47 रनों की पारी खेली। वैसे राहुल आईपीएल में कुल 53 मैचों में 1,384 रन अपने नाम के आगे लिखवा चुके हैं।

 
केएल राहुल का अंतरराष्ट्रीय करियर
केएल राहुल ने 23 टेस्ट मैचों में 1,458 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 50 अर्द्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 199 रन का रहा है। उन्होंने 10 वनडे मैचों में एक बार नाबाद शतक (100) जड़ा और कुल 248 रन बनाए। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में राहुल ने 15 मैचों में 500 रन एकत्र किए, 1 शतक और 3 अर्द्धशतक के सहारे। टी-20 में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 110 रन रहा है।
 
2017 में लगातार अर्द्धशतक ठोंककर की थी विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में लगातार तीसरा अर्द्धशतक लगाया और विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी। यही नहीं, उन्होंने गुंडप्पा विश्वनाथ और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। गुंडप्पा विश्वनाथ (1977-1978) और राहुल द्रविड़ (1997-1998) भी लगातार 6-6 अर्द्धशतक लगा चुके हैं।
 
 
अर्द्धशतकीय पारी का सिलसिला उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट से शुरू किया था। टेस्ट मैच में लगातार 7 अर्द्धशतक बनाने वाले वे दुनिया के 5वें बल्लेबाज बने थे। उनके अलावा एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज), एंडी फ्लॉवर (जिम्बाब्वे), शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज), कुमार संगकारा (श्रीलंका) और क्रिस रोजर्स (ऑस्ट्रेलिया) भी ऐसा कर चुके हैं।

ये है केएल राहुल के शौक और पसंदीदा भोजन
राहुल के शौक हैं संगीत सुनना, हॉकी और टेनिस खेलना। जब भी वे क्रिकेट से फारिग होते हैं, तब अपने शौक पूरा करते नजर आते हैं। उन्हें भोजन में जापानी फूड और सी फूड डोसा बेहद पसंद है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख