नई दिल्ली। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह आंकड़ा बड़ा हैरानी वाला हो सकता है कि उन्होंने ट्वंटी-20 में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर अपने 280वें मैच में जाकर बनाया।
धोनी ने रविवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल-11 के मुकाबले में 44 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रनों की पारी खेली, जो आईपीएल में ही नहीं बल्कि ट्वंटी-20 मैचों में भी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में धोनी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 56 रन है। पूर्व भारतीय कप्तान ने हालांकि अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली लेकिन वे अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 4 रन की हार से नहीं बचा सके। धोनी ने 280 ट्वंटी-20 मैचों में 37.16 के औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 5,686 रन बनाए हैं जिसमें 22 अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इन मैचों में 397 चौके और 242 छक्के लगाए हैं। (वार्ता)