बेंगलुरु। एबी डी'विलियर्स के शानदार अर्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने किंग्स इलेवन पंजाब पर चार विकेट से 'रॉयल जीत' दर्ज की। टॉस हारने के बाद पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई। जवाब में बेंगलूर ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बना लिए। पंजाब और बेंगलूर मैच के हाईलाइट्स...
* बेंगलूर की जीत पर अनुष्का शर्मा ने ताली बजाई
* किंग्स इलेवन पंजाब की हार पर मायूस हुई प्रीति जिंटा
* 19.4 ओवर में बेंगलूर ने 6 विकेट खोकर 159 रन बना डाले
* वाशिंगटन सुंदर 9 और क्रिस वॉक्स 1 रन पर नाबाद
* वाशिंगटन सुंदर ने विजयी चौका लगाया
* बेंगलूर को 5 गेंद में जीत के लिए 1 रन की जरूरत
* पहली ही गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने चौका जड़ा
* पंजाब के लिए आखिरी ओवर मोहित शर्मा ने डाला
* अंतिम 6 गेंदों पर बेंगलूर को पांच रनों की जरूरत
डीविलियर्स 57 रनों पर आउट...
* बेंगलूर ने पांचवां विकेट 18.1 ओवर में गंवाया
* एंड्रूय टाई की गेंद पर डीविलियर्स को नायर ने लपका
* बेंगलूर को 11 गेंदों पर जीत के लिए 10 रनों की जरूरत
* बेंगलूर को 12 गेंदों में जीत के लिए 10 रनों की आवश्यकता
* एबी डीविलियर्स ने मैच का नक्शा पलटा
* 18 ओवर में बेंगलूर का स्कोर 4 विकेट खोकर 146 रन
* एबी डीविलियर्स 57 और मंदीप सिंह 19 रन पर नाबाद
* 16 ओवर में बेंगलूर का स्कोर 4 विकेट पर 115 रन
* डीविलियर्स 34 और मंदीप सिंह 11 रन पर नाबाद
* 24 गेंदों का खेल बाकी रह गया है
* बेंगलूर को जीत के लिए 41 रन चाहिए
* 15 ओवर का खेल पूरा हो चुका है
* रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का स्कोर 4 विकेट खोकर 109
* डीविलियर्स 31 और मंदीप सिंह 9 रन पर नाबाद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का चौथा विकेट गिरा...
* सरफराज खान शू्न्य पर आउट
* अश्विन ने सरफराज को नायर के हाथों कैच करवाया
* बेंगलूर का स्कोर 11.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 87 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का तीसरा विकेट गिरा...
* डिकॉक (45) रन बनाकर पैवेलियन लौटे
* बेंगलूर का स्कोर 11.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 87 रन
* 11 ओवर के बाद बेंगलूर का स्कोर 2 विकेट खोकर 87 रन