पंत ने दोनों को अपने अंदाज में सबक सिखाकर 27 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया लेकिन मोईन की 1 गेंद पर खेला गया उनका स्लॉग शॉट डिविलियर्स ने लंबी दौड़ लगाकर उसे कैच में बदल दिया। डिविलियर्स ने इससे पहले अय्यर का कैच छोड़ा था, जब वे 20 रन पर खेल रहे थे। वे इसके बाद भी अपेक्षित तेजी से नहीं खेल पाए और जब पंत के आउट होने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई थी तब वे पैवेलियन लौटे। अभिषेक ने हालांकि डेथ ओवरों में पंत की कमी नहीं खलने दी। अंडर-19 विश्व कप के सितारे अभिषेक ने अनुभवी टिम साउथी के 1 ओवर में 2 छक्कों की मदद से 22 रन बटोरे लेकिन सिराज पर अपर कट से लगाया गया उनका छक्का इसका सबूत था कि वे तकनीकी तौर पर भी कुशल बल्लेबाज हैं। (भाषा)