नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुंबई में 22 मई को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ मुकाबले से पहले शीर्ष भारतीय और विदेशी महिला क्रिकेटरों की 2 टीमों बीच एक प्रदर्शनी टी-20 मैच करने की शनिवार को मंजूरी दी है। इस मैच के लिए क्रिकेट क्लब और इंडिया में कुल 30 खिलाड़ी, जिसमें 20 भारतीय और 10 विदेशी खिलाड़ी अभ्यास करेंगे।
सीओए सदस्य डायना एडुल्जी ने कहा कि महिला क्रिकेट के विकास में यह एक और अहम कदम है। मुझे विश्वास है कि इस प्रयोग से निकट भविष्य में महिला आईपीएल के आयोजन के रास्ता खुलेगा। बीसीसीआई ने मैच में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से खिलाड़ियों के नाम मांगे हैं। (भाषा)