धोनी और कोहली इस जीत के हैं भूखे, इस खिलाड़ी के कारण CSK पर RCB पड़ेगी भारी

शुक्रवार, 4 मई 2018 (12:34 IST)
पुणे। चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है लेकिन आईपीएल की 2 दक्षिण भारतीय टीमों के मुकाबले में शनिवार को उसका सामना जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा तो उसके अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा।

विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 14 रनों से हराया। अब उसकी नजरें महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम से पिछले मैच में मिली 5 विकेट से हार का  बदला चुकता करने पर होंगी। दूसरी ओर पिछले 3 में से 2 मैच हार चुकी चेन्नई जीत की राह  पर लौटना चाहेगी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स की टीम वापसी हो सकती है, जिससे यह टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पर भारी पड़ेगी।
 
सितारों से सजी आरसीबी के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' का है और प्लेऑफ की उम्मीदें  बरकरार रखने के लिए उसे हर हालत में जीतना होगा। 8 मैचों में 3 जीतकर आरसीबी 5वें स्थान पर है जबकि चेन्नई 9 में से 6 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। 
 
पहला मैच चेन्नई में खेलने के बाद यहां आई चेन्नई टीम ने सिर्फ मुंबई इंडियंस के हाथों 1 मैच गंवाया है। मुंबई से 28 अप्रैल को 8 विकेट से मिली हार और गुरुवार रात कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 6 विकेट से पराजय झेलने वाली चेन्नई की गेंदबाजी की कमजोरियां उजागर हुई हैं। 
 
अंबाती रायुडु, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, कप्तान धोनी और सुरेश रैना समेत चेन्नई के सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं। रायुडु अभी तक 391 रन बना चुके हैं। धोनी ने अपने आलोचकों को दिखा दिया है कि उनके भीतर अभी काफी क्रिकेट बाकी है। 
 
चेन्नई के गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन उसे चोटिल दीपक चाहर की कमी महसूस हो रही है। ऐसे में कोहली की मौजूदगी वाले आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम को रोकना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। 
 
आरसीबी के लिए सिर्फ कोहली लगातार अच्छा खेल रहे हैं, जो 9 मैचों में 449 रन बना चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 6 मैचों में 280 रन बनाए हैं। क्विंटन डिकॉक ने 8 मैचों में 201 और ब्रैंडन मैक्कुलम ने 5 मैचों में 122 रन बनाए हैं। 
 
आरसीबी की चिंता का सबब डैथ ओवरों की गेंदबाजी है जिसमें उसके गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं। उमेश यादव ने 11 और युजवेंद्र चहल ने 7 विकेट लिए हैं लेकिन मोहम्मद सिराज और  वॉशिंगटन सुंदर (4 विकेट) अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी