आईपीएल 2019 : एक ही मैच से हीरो बने अल्जारी, इस तरह जीता सबका दिल

रविवार, 7 अप्रैल 2019 (10:19 IST)
हैदराबाद। आईपीएल 2019 के 19वें मुकाबले में शनिवार को अल्जारी जोसेफ की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रन से हरा दिया। अल्जारी आईपीएल में अपने पहले ही मैच में हीरो बन गए और उनका यह प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों को बरसों याद रहेगा। 
 
तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट लिए। अपने इस प्रदर्शन के बल पर वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। आईपीएल में यह किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
 
इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर के नाम था। उन्होंने 4 मई 2008 को सवाई मान सिंह स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 
 
अलजारी ने फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर (15) को अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने विजय शंकर (5) का विकेट लिया। इसके बाद दीपक हुड्डा (20) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपनी अगली ही गेंद पर राशिद खान (0) का कैच पकड़ लिया। हालांकि वह इस ओवर में हैट्रिक से चूक गए। 
 
अलजारी ने भुवनेश्वर को बोल्ड कर दिया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर अलजारी की गेंद पर सिद्धार्थ कौल फाइन लेग पर क्विंटन डिकॉक के हाथों लपके गए।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी