IPL 2019 : दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब मैच के हाईलाइट्स...

शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (22:30 IST)
नई दिल्ली। नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लविछाने (40 रन पर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और ओपनर शिखर धवन (56) तथा कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 58) बेहतरीन अर्द्धशतकों से दिल्ली कैपिटल्स ने फिरोजशाह कोटला मैदान में अपनी हार का क्रम तोड़ते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल-12 मुकाबले में शनिवार को 5 विकेट से हरा दिया। मैच का हाईलाइट्स... 

दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हराया 

19.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर 166/5
श्रेयस अय्यर 58 और शेरफेन रदरफोर्ड 2 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा, अक्षर पटेल आउट
मोहम्मद शमी ने अक्षर पटेल (1) को मयंक अग्रवाल ने रन आउट किया
18.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर 156/5 

दिल्ली का चौथा विकेट गिरा, कोलिन इंग्राम आउट
मोहम्मद शमी ने कोलिन इंग्राम (19) को बोल्ड आउट किया
18.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 156/4 

17 ओवर में दिल्ली का स्कोर 141/3
श्रेयस अय्यर 48 और कोलिन इंग्राम 7 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा, ऋषभ पंत आउट
हार्डस विल्जोएन ने सैम कुरेन (6) को सैम कुरेन के हाथों कैच आउट किया
15.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर 128/3 

15 ओवर में दिल्ली का स्कोर 128/2
श्रेयस अय्यर 44 और ऋषभ पंत 6 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा, शिखर धवन आउट
हार्डस विल्जोएन ने शिखर धवन (56) को आर अश्विन के हाथों कैच आउट कराया
13.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 116/2 

13 ओवर में दिल्ली का स्कोर 111/1
श्रेयस अय्यर 38 और शिखर धवन 52 रन बनाकर नाबाद 

11 ओवर में दिल्ली का स्कोर 95/1
श्रेयस अय्यर 29 और शिखर धवन 50 रन बनाकर नाबाद 

9 ओवर में दिल्ली का स्कोर 80/1
श्रेयस अय्यर 25 और शिखर धवन 40 रन बनाकर नाबाद 

7 ओवर में दिल्ली का स्कोर 67/1
श्रेयस अय्यर 18 और शिखर धवन 36 रन बनाकर नाबाद 

5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 52/1
श्रेयस अय्यर 10 और शिखर धवन 29 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का पहला विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ आउट
हार्डस विल्जोएन ने पृथ्वी शॉ (13) को मंदीप सिंह के हाथों रन आउट कराया
3.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर 24/1 

किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया

20 ओवर में पंजाब का स्कोर 163/7
हरप्रीत बरार 20 और हार्डस विल्जोएन 2 रन बनाकर नाबाद 

पंजाब का सातवा विकेट गिरा, आर अश्विन आउट
कगिसो रबाडा ने आर अश्विन (16) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट किया
19.1 ओवर में पंजाब का स्कोर 152/7 

18 ओवर में पंजाब का स्कोर 141/6
हरप्रीत बरार 7 और आर अश्विन 14 रन बनाकर नाबाद 

पंजाब का छठा विकेट गिरा, मंदीप सिंह आउट
अक्षर पटेल ने मंदीप सिंह (30) को ऋषभ पंत ने स्टंप आउट किया
16.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 129/6 

16 ओवर में पंजाब का स्कोर 127/5
मंदीप सिंह 29 और आर अश्विन 8 रन बनाकर नाबाद 

14 ओवर में पंजाब का स्कोर 111/5
मंदीप सिंह 20 और आर अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद 

पंजाब का पांचवां विकेट गिरा, सैम कर्रन आउट
संदीप लमिछाने ने सैम कर्रन (0) को कॉट एंड बोल्ड किया
13 ओवर में पंजाब का स्कोर 106/5 

पंजाब का चौथा विकेट गिरा, क्रिस गेल आउट
संदीप लमिछाने ने (69) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट किया
12.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 106/4 

12 ओवर में पंजाब का स्कोर 100/3
मंदीप सिंह 16 और क्रिस गेल 63 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में पंजाब का स्कोर 92/3
मंदीप सिंह 13 और क्रिस गेल 58 रन बनाकर नाबाद

8 ओवर में पंजाब का स्कोर 66/3
मंदीप सिंह 2 और क्रिस गेल 43 रन बनाकर नाबाद

पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, डेविड मिलर आउट
अक्षर पटेल ने डेविड मिलर (7) को पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट किया
7.1 ओवर में पंजाब का स्कोर 61/3

6 ओवर में पंजाब का स्कोर 50/2
डेविड मिलर 4 और क्रिस गेल 32 रन बनाकर नाबाद 

पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल आउट
कगिसो रबाडा ने मयंक अग्रवाल (2) को शेरफेन रदरफोर्ड के हाथों कैच आउट किया
4.5 ओवर में पंजाब का स्कोर 42/2

4 ओवर में पंजाब का स्कोर 42/1
मंयक अग्रवाल 2 और क्रिस गेल 28 रन बनाकर नाबाद

2 ओवर में पंजाब का स्कोर 14/1
मंयक अग्रवाल 1 और क्रिस गेल 1 रन बनाकर नाबाद

पंजाब का पहला विकेट गिरा, लोकेश राहुल आउट
संदीप लामिचने ने लोकेश राहुल (12) को ऋषभ पंत‍ के हाथों स्टंप आउट किया
1.4 ओवर में पंजाब का स्कोर 13/1

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी