प्लेऑफ स्थल, नए प्रायोजनों के लिए निविदा होंगे सीओए बैठक का एजेंडा

Webdunia
रविवार, 7 अप्रैल 2019 (21:01 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल प्लेऑफ के लिए मैच स्थलों को अंतिम रूप देना तथा विभिन्न प्रायोजनों और सेवाओं के लिए नई निविदाओं पर फैसले प्रशासकों की समिति (सीओए) की सोमवार को यहां होने वाली बैठक में किए जाएंगे।
 
बीसीसीआई के तीन पदाधिकारी कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी भी इसमें भाग लेंगे।
 
बैठक के एजेंडा में आईपीएल प्लेऑफ के मैच स्थलों पर फैसला किया जाएगा। पता चला है कि चेन्नई और हैदराबाद में प्लेऑफ और एलिमिनेटर करवाने जबकि मुंबई में फाइनल करने पर चर्चा चल रही है।
 
इसके अलावा कुछ अन्य मसलों पर भी चर्चा की जाएगी। बीसीसीआई का पेटीएम के साथ सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों (भारत में) का प्रायोजन करार समाप्त होने जा रहा है।
 
इसके अलावा उसका अपनी पीआर कंपनी के साथ भी करार समाप्त हो रहा है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि नियमों के अनुसार नए सिरे से निविदाएं जारी की जाएंगी। महिलाओं के मिनी आईपीएल के संचालन को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख