IPL 2019 : पंजाब के खिलाफ चेन्नई की निगाहें शीर्ष स्थान बरकरार रखने पर

शनिवार, 4 मई 2019 (17:14 IST)
मोहाली। प्लेऑफ में स्थान पक्का कर चुकी और तालिका में शीर्ष पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स रविवार को होने वाले आईपीएल के अंतिम लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत दर्ज करके पहला स्थान बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
 
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने वापसी करते हुए पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर 80 रन की बड़ी जीत हासिल की और फिर से तालिका में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया।
 
हालांकि मुंबई से मिली हार से उनका रनरेट गिर गया और अब लीग चरण में उनका 1 ही मैच बचा है तो गत चैंपियन टीम को अपना दबदबा बरकरार रखने और शीर्ष पर स्थान मजबूत करने के लिए इसमें जीत की जरूरत होगी।
 
चेन्नई के अभी 13 मैचों में 18 अंक हैं और जीत से उनके 20 अंक हो जाएंगे, जो किसी भी टीम के हासिल करने की संभावना नहीं है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में कप्तान धोनी और सुरेश रैना ने टीम को 4 विकेट पर 179 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया जिसके बाद उन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीम को महज 99 रनों पर समेट दिया।
 
इमरान ताहिर और रवीन्द्र जडेजा इस जीत में अहम रहे जिन्होंने मिलाकर 7 विकेट प्राप्त किए। धोनी, रैना, अम्बाती रायुडू, शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस मोहाली में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे जबकि ताहिर और हरभजन की कोशिश अपनी फिरकी से किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान करने की होगी। वहीं प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पंजाब की टीम केवल प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी। उनके 13 मैचों में 10 अंक हैं और वह निचले स्थान पर काबिज रायल चैलेंजर्स बेंगलोर से 1 स्थान ऊपर 7वें नंबर पर है।
 
पंजाब की प्लेऑफ में उम्मीद यहां पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से 7 विकेट की हार के बाद टूट गई। प्लेऑफ से बाहर होना घरेलू दर्शकों के लिए निराशाजनक होगा लेकिन फिर भी वे उम्मीद करेंगे कि टीम रविवार के मैच में जीत से टूर्नामेंट का अंत करे।
 
उनके फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और लोकेश राहुल चेन्नई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। मध्यक्रम में सैम कुरेन, मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरन को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी। उनकी गेंदबाजी हालांकि कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी पर निर्भर होगी। 
 
मैच भारतीय समयानुसार अपराह्न 4 बजे से शुरू होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी