राहुल ने खोले क्रिस गेल के ड्रेसिंग रूम के राज

Webdunia
सोमवार, 25 मार्च 2019 (10:22 IST)
जयपुर। किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेाबज लोकेश राहुल ने रविवार को कहा कि टीम के उनके साथी और वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ड्रेसिंग रूम में नटखट खिलाड़ी होने के अलावा टी-20 प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी हैं।
 
गेल के सलामी जोड़ीदार राहुल ने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी की ऊर्जा भी बढ़ती हुई लग रही है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के आईपीएल मैच से पूर्व राहुल ने कहा कि गेल खेल के सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज हैं, लेकिन वे हमेशा मजाक करते रहते हैं और मेरी टांग खींचने की कोशिश करते है। वे ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ी नहीं लगते, बल्कि वे ड्रेसिंग रूम में सबसे नटखट और शरारती खिलाड़ी हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं गेल के साथ काफी खेला हूं, हमें आरसीबी में कुछ वर्षों तक एक साथ बल्लेबाजी का मौका मिला और वे मुझे 21 साल का लड़का समझते हैं। मैंने उससे काफी कुछ सीखा। मुझे उनका साथ पसंद है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख