महेंद्रसिंह धोनी इस बार एक ऐसे बल्लेबाज को लगातार मौका दे रहे हैं जो 3 बार शून्य पर आउट हो चुका है। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर शेन वाटसन है। इस सीजन भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। शेन वॉटसन ने अब तक खेले 13 मैचों में 19.3 की औसत से 251 रन बनाए हैं। इसमें सिर्फ एक ही अर्धशतक शामिल है।
ऐसे में यह सवाल उठता है कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स के स्कॉ़ड में इतनी प्रतियोगिता होती है कि एक खिलाड़ी 2-3 मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो तुरंत उसकी जगह लेने के लिए एक खिलाड़ी मौजूद रहता है, ऐसी स्थिती में माही क्यों बार बार शेन वाटसन को मौका देना चाहते हैं।
यह देखना भी दिलचस्प होगा कि धोनी उन्हें प्लेऑफ में खेलने का मौका देते हैं या नहीं। धोनी जब राष्ट्रीय टीम के कप्तान थे तब उन्होंने ही औसत से कम प्रदर्शन करने वाले और उम्रदराज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। शेन वाटसन उम्रदराज भी है और औसत से कम प्रदर्शन कर रह है। फिर माही वाटसन पर इतने मेहरबान क्यों है, यह किसी को समझ नहीं आ रहा।