अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों में शीर्ष पर एबी डिविलियर्स
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (13:17 IST)
जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी अपने फॉर्म को लेकर चिंतित हैं और कुछ तो अंतिम 11 में भी खेल पाने को जूझ रहे हैं वहीं आईपीएल 2020 में एबी डीविलियर्स का शानदार फोर्म जारी है।
'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने कल कोलकाता के खिलाफ मात्र 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। डिविलियर्स ने 33 गेंदों पर नाबाद 73 रन में 5 चौके तथा 6 छक्के लगाए और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने।
इससे पहले मुंबई से हुए मुकाबले में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।डिविलियर्स ने यहां भी 24 गेंद में अर्द्धशतक भी जड़ा जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। यही नहीं सुपर ओवर तक खेले गए इस मैच में एबी ने बुमराह की गेंद पर चौका मारकर टीम के लिए जीत पक्की की।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2018 में संन्यास लेकर डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका समेत विश्वक्रिकेट को हैरत में डाल दिया था, क्योंकि अगले साल विश्वकप 2019 खेला जाना था।
अब तक खेले गए 7 मैचों में एबी डिविलियर्स 57 की औसत और 185 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बना चुके हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं सन्यास ले चुके दूसरे खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन की तुलना करे तो कोई भी एबी के सामने नहीं टिकता।
शेन वॉटसन
एबी के बाद जिसने थोड़ा बहुत प्रभावित किया है वह चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन हैं। वॉटसन ने अब तक खेले गए 7 मैचों में 199 रन बना चुके हैं। उनका औसत 33 का और स्ट्राइक रेट 125 का है। वॉटसन भी अब तक 2 अर्धशतक लगा चुके हैं।
महेंद्र सिंह धोनी
यह बात किसी से छुपी नहीं हुई है कि महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला इस आईपीएल में नहीं चल पाया है ।हाल ही में अतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी कप्तान कुल 7 मैचों में महज 112 रन बना पाए हैं। उन्होने अब तक 7चौके और 5 छक्के लगाए हैं।
क्रिस गेल
किंग्स इलेवन पंजाब के कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उन्हें आईपीएल १३ में अब तक अपनी टीम की तरफ से कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब ने आईपीएल 13 के अपने छह मुकाबलों में गेल को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा था कि गेल इस मुकाबले में खेल सकते थे लेकिन वह बीमार होने के काऱण इसमें नहीं खेल पाएंगे।(वेबदुनिया डेस्क)