दुबई। इंतजार की घड़ियां समाप्त होने के बिलकुल नजदीक है और आईपीएल (IPL 2020) के 13वें संस्करण के फाइनल को शुरु होने में कुछ देर का समय बाकी रह गया है। कोराना महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में जरूर हुआ है लेकिन इसके रोमांच में कोई कमी नहीं रही। 4 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ आज ठीक 7.30 बजे शुरु होगा। दोनों ही टीमों के बारे में 5 खास बातें ऐसी दिलचस्प हैं, जिन्हें जानकर आप भी रोमांचित हुए बगैर नहीं रहेंगे....
2. आईपीएल फाइनल में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर शाम 7 बजे जब टॉस करने उतरेंगे तो सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे। 25 साल के अय्यर अपने विरोधी टीम के कप्तान 33 साल के रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। इससे पहले रोहित आईपीएल के सबसे युवा कप्तान बने थे, जिन्होंने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को चैम्पियन भी बनाया था।
3. आईपीएल में सिर्फ 3 बार ऐसा अवसर आया है, जब लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम ने विजेता बनने का सम्मान प्राप्त किया है। 2017 और 2019 में मुंबई की टीम लीग मुकाबलों में शीर्ष स्थान पर रही थी और चैम्पियन बनकर ही मैदान से बाहर आई थी। तीसरी टीम राजस्थान ने लीग स्टेज में टॉप करके खिताब जीता था।
4. शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले ही आईपीएल चैम्पियन बनने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। 2010 और 2011 में जब धोनी की टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था, तब अश्विन के सीने पर पीली जर्सी थी। 2013 में मुंबई इंडियंस चैम्पियन बनी थी। इस टीम में अक्षर पटेल शामिल थे जबकि शिखर धवन 2016 में आईपीएल विजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे।
5. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बारे में एक और दिलचस्प बात.. रोहित 2013 में और अय्यर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी किए बिना ही आईपीएल में अपनी अपनी टीम के कप्तान हैं। रोहित ने 2013 में और अय्यर ने 2020 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टी20 में टीम इंडिया प्रतिनिधित्व किया था लेकिन टेस्ट मैच में नहीं।