IPL 2020: 8 खिलाड़ी बाहर, क्या और लंबी होगी फेहरिस्त?

मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (12:52 IST)
बेशुमार दौलत से भरपूर आईपीएल के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होने वाले तेरहवें संस्करण के लिए भारत के सुरेश रैना और हरभजन सहित आठ खिलाड़ी निजी कारणों से हट चुके हैं। 
भारत के सुरेश रैना और हरभजन सिंह, श्रीलंका के लसित मलिंगा, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, हैरी गुर्नी और जैसन रॉय ,बांग्लादेश टीम के मुस्तफिजुर रहमान तथा ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन निजी कारणों से आईपीएल से हट चुके हैं। कुछ टीमों ने हटने वाले खिलाड़ियों के लिए अभी दूसरे खिलाड़ियों को नहीं चुना है जबकि कुछ ने खिलाड़ी चुन लिए हैं। 
 
सुरेश रैना 
 
चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना दुबई पहुंच गए थे लेकिन निजी कारणों से दुबई से स्वदेश लौट गए जिसे लेकर अच्छा ख़ासा विवाद भी हुआ। 33 वर्षीय रैना ने बाद में स्पष्ट किया था कि वह अपने परिवार के चलते स्वदेश लौटे हैं। दरअसल रैना ने अपने टीम के एक भारतीय खिलाड़ी सहित 10 सदस्यों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद भारत लौटने का फैसला किया था। 
रैना ने पिछले महीने 15 अगस्त को चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ देर बाद ही अपने संन्यास की भी घोषणा कर दी थी। रैना 2008 से आईपीएल में चेन्नई टीम के लिए खेले थे और इस दौरान चेन्नई टीम के 2016 तथा 2017 में निलंबित होने पर उन्होंने नयी टीम गुजरात लॉयंस की कप्तानी की थी।
 
आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सुरेश रैना (5368 रन) टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान  विराट कोहली (5412 रन) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। चेन्नई ने उनके विकल्प के लिए अभी तक किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है। 
 
हरभजन सिंह
रैना के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल से हट गए। हरभजन अगस्त में चेन्नई टीम के साथ यूएई नहीं गए थे। 40 वर्षीय हरभजन 16 से 20 अगस्त तक चेन्नई में हुए छह दिन के शिविर में भी शामिल नहीं हुए थे।

आईपीएल में हरभजन ने 160 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने आईपीएल में 26.45 के औसत से 150 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 138.17 के स्ट्राइक रेट से 829 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। चेन्नई ने हरभजन के लिए अभी तक विकल्प की घोषणा नहीं की है। 
 
लसित मलिंगा
गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज मलिंगा भी निजी कारणों से आईपीएल से हट गए हैं। मलिंगा ने टीम से आग्रह किया था कि वह निजी कारणों और श्रीलंका में अपने परिवार के साथ रहने के कारण इस सत्र के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

मुंबई इंडियंस ने मलिंगा की जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पेटिनसन को अनुबंधित किया है। मलिंगा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं और वह 2009 से 2019 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले और उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं जो आईपीएल में सर्वाधिक हैं।
 
क्रिस वोक्स
इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स स्वास्थ्य कारणों से आईपीएल से हट गए थे। दिल्ली कैपिटल्स के दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे को वोक्स की जगह टीम में शामिल किया है। नोर्त्जे दुबई में दिल्ली टीम के साथ जुड़ गए हैं। वोक्स ने आईपीएल में 25 विकेट लिए थे और वह डैथ ओवरों के विशेषज्ञ माने जाते थे। 
 
जैसन रॉय 
     
दिल्ली कैपिटल्स के जैसन रॉय चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं और टीम ने उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी ऑलराउंडर डेनियल सैम्स को अनुबंधित किया है। 27 वर्षीय सैम्स को इस वर्ष के शुरू में बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है। 
 
केन रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल के 13वें सत्र में नहीं खेलने का फैसला किया है  जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स  बेंगलुरु (आरसीबी) ने रिचर्डसन की जगह ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा को अपनी टीम में शामिल किया है। कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज हैरी गुर्नी कंधे की चोट के चलते टूर्नामेंट से हट गए हैं। उनकी सितंबर में सर्जरी होगी।





मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश टीम के बांए हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को मुंबई इंडियन्स आईपीएल के इस संस्करण में खिलाना चाहती थी। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट से स्वीकृती न मिलने के बाद वह दुबई जा कर आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 24 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला खेली जानी है। हालांकि मुस्तफिजुर रहमान एक साल से बांग्लादेश की टेस्ट टीम से नदारद है, फिर भी बोर्ड ने उनके आईपीएल खेलने की चाहत पर पानी फेर दिया है। 
 
2018 के आईपीएल में  मुस्तफिजुर रहमान ने मुंबई की ओर से 32.85 की औसत और 8.36 की इकोनोमी से 7 विकेट झटके थे।


अभी कुछ बड़े खिलाड़ियों ने भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि वह आईपीएल 2020 का हिस्सा होंगे या नहीं। यही कारण है कि क्रिकेट फैंस को यह डर बना हुआ है कि 19 सितंबर से पहले यह फहरिस्त और बड़ी हो सकती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी