अब खबरें आ रही हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप में 2 खिलाड़ियों समेत कुल 10 लोग कोविड- 19 (Covid- 19) की चपेट में आने के बाद रैना ने स्वदेश लौटने का फैसला लिया। मीडिया खबरों के मुताबिक 3 दिन में 2 खिलाड़ियों समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो रैना को अपनी सुरक्षा के लिए यह ठीक नहीं लगा। वे अपने परिवार से दूर इन मुश्किल हालात में नहीं बने रहना चाहते थे।
चेन्नई के खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ समेत सपॉर्टिंग स्टाफ को मिलाकर कुल 10 लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई। इसके बाद से ही चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में हड़कंप मचा हुआ है। एक अन्य खबर यह भी आ रही है कि सुरेश रैना दुबई में होटल में मिले कमरे से खुश नहीं थे, इसलिए नाराज होकर भारत लौट आए। रैना उस होटल के कमरे से खुश नहीं थे जो उन्हें दिया गया था।