गौरतलब है कि पप्पू यादव को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट नहीं दिया था। इस पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। हालांकि वे अभी भी कांग्रेस के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में आचार संहिता लागू होने पर उनका पैसे बांटना कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।ज्ञानेश जी आप और आपके DM जितना मुक़दमा करना हो करें, पीड़ितों की मदद के लिए जितना सामर्थ्य होगा उतना रुपया हम बांटते रहेंगे!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 10, 2025
पीड़ितों की मदद अपराध है तो हम यह अपराध करेंगे
आप जेल में डालिए या, फांसी दीजिए, हम न रुकेंगे, न झुकेंगे! pic.twitter.com/bo4LmdXIb7