लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा IPL 2020 : सुनील गावस्कर

Webdunia
गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (21:30 IST)
नई दिल्ली। भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन को लेकर उम्मीद जताई है कि यह टूर्नामेंट लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।
 
गावस्कर ने ड्रीम11 आईपीएल 2020 में बतौर कमेंटेटर शामिल किए जाने पर खुशी जताते हुए कहा, मुझे ड्रीम 11 आईपीएल के साथ ही भारतीय क्रिकेट का स्वागत करने में बेहद खुशी है। मुझे उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकता है। मैं कई विशेषज्ञों से सज्जित कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं और मैं खेलप्रेमियों के साथ इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
 
उन्होंने कहा, आईपीएल प्रतिभाओं को मौका देने का सबसे बढ़िया मंच रहा है और मुझे उम्मीद है कि इस वर्ष भी हमें ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा। सभी की निगाहें मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले उद्धघाटन मैच पर होगी। हम महेंद्र सिंह धोनी को एक वर्ष बाद खेलते हुए देखेंगे और मुझे यकीन है कि हर कोई उन्हें देखने को बेताब होगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख