तेवतिया की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के बेहद रोमांचक मुकाबले में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को हराया। तेवतिया की पारी की शुरुआत काफी धीमी रही थी। उन्होंने जीत के बाद कहा कि टीम को पता था कि मैं बड़े शॉट खेल सकता हूं। मुझे खुद पर भरोसा था। 1 छक्का बल्ले से निकलने की देर थी।
उन्होंने कहा कि 1 ओवर में 5 छक्के शानदार थे। मैंने लेग स्पिनर को मारने की कोशिश की लेकिन हो नहीं सका इसलिए मैने दूसरे गेंदबाजों को निशाना बनाया। रॉयल्स को आखिरी 3 ओवरों में 51 रन चाहिए थे और तेवतिया ने कोटरेल के डाले 18वें ओवर में मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपनी इस पारी को कभी नहीं भूल सकूंगा। (भाषा)