चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने कहा, हम गायकवाड़ को टीम से जुड़ने की मंजूरी देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें फिटनेस परीक्षणों से गुजरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गायकवाड़ की टीम में वापसी को लेकर अभी भी ‘कम से कम दो दिन’ लग सकते हैं।
आईपीएल के चिकित्सा निर्देशों के अनुसार, किसी भी खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उसे 14 दिनों के लिए आइसोलेट किया जाता है और इसके बाद दो बार उसका परीक्षण किया जाता है। दोनों परीक्षण अलग-अलग दिन किए जाते हैं। दोनों में निगेटिव आने के बाद उसे प्रशिक्षण शुरू करने से पहले बीसीसीआई की टीम के चिकित्सा परीक्षणों से गुजरना पड़ता है।
सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना की पिछले महीने आईपीएल से अचानक वापसी के बाद टीम को गायकवाड़से उम्मीद थी कि वह रैना की कमी को पूरा कर सकते हैं। गायकवाड़ ने पिछले दो वर्षों में भारत ए के लिए किसी अन्य खिलाड़ी की तुलना में अधिक रन बनाए हैं। उनके नाम इस दौरान 15 पारियों में 843 रन दर्ज हैं। उन्होंने यह सारे रन नंबर तीन पर खेलते हुए बनाए हैं, जिस क्रम पर सीएसके के लिए रैना अक्सर बल्लेबाजी करते आए हैं।