भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल 2020 को यूएई में आयोजित किया जा रहा है और इस टी20 लीग की मेजबानी दुबई, अबु धाबी और शारजाह करेंगे। भारत में तो बड़े बड़े स्कोर का पीछा टीमें कर लेती हैं लेकिन इस बार संभावना जताई जा रही है कि ना ही बहुत बड़े स्कोर दिखें और न ही उसका सफलता पूर्वक पीछा करती हुई टीमें।
इसका कारण यह बताया जा रहा है कि भारत में तो बैंगलूरू, मुंबई ,चेन्नई जैसी सपाट पिचें रहती है जिससे रनों के अंबार लगाए जा सकते हैं। लेकिन अबु धाबी सहित दुबई और शारजाह में भी धीमी पिचें रहने की संभावना है। ज्ञात रहे कि धीमी पिचें होने पर गेंद बल्ले पर रूक कर आती है जो बल्लेबाज की टाइमिंग और प्लेसमेंट प्रभावित करता है।
इसका एक अर्थ और भी है कि इस बार आईपीएल संस्करण 2020 में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रह सकता है। युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, एडम जैंपा, राशिद खान, मुजीबुर रहमान, आदिल रशीद, मिचेल सैंटनर, इमरान ताहिर जैसे शीर्ष स्पिनरों के लिए यह अच्छी खबर तो है ही। साथ ही साथ पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजों के लिए भी यह राहत की खबर है क्योंकि इन परिस्थितियों में वह भी कप्तान की योजना में सहयोग दे देते हैं।