IPL 13 : चेन्नई के पास अनुभव और योग्यता, हमारी जीत की अच्छी संभावना : वॉटसन

Webdunia
गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (12:13 IST)
दुबई। अनुभवी ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि कोविड-19 के 13 मामले सामने आने के कारण तैयारियों में रुकावट के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) अपने अनुभवी और क्षमतावान खिलाड़ियों के दम पर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत दर्ज करने में सफल रहेगा।
ALSO READ: IPL 2020 : ...तो क्या सुरेश रैना की आईपीएल छोड़ने की यह वजह थी
चेन्नई की टीम के 13 सदस्यों को 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से कुछ सप्ताह पहले इस घातक बीमारी से संक्रमित पाया गया था। इनमें 2 खिलाड़ी भी शामिल थे। इसके कारण उसकी टीम को अधिक दिनों तक क्वारंटाइन पर रहना पड़ा और उसने सबसे बाद में अभ्यास शुरू किया।
 
वॉटसन ने नबील हाशमी के यूट्यूब कार्यक्रम में कहा कि एक अनुभवी टीम होने का मतलब है कि आपके खिलाड़ियों के पास पहले मैच से ही दबाव की परिस्थितियों में अपने कौशल को दिखाने की अच्छी समझ है। हाशमी पाकिस्तान सुपरलीग (पीएसएल) की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स से जुड़े हैं। वॉटसन पीएसएल में इस टीम की तरफ से खेलते हैं।
 
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा कि इसलिए मेरा मानना है कि हमारी जीत की अच्छी संभावना है, क्योंकि हमारे पास बहुत अच्छे और अनुभवी खिलाड़ी हैं। हमारे पास कम गलतियां करते हुए जल्द से जल्द लय हासिल करने के अधिक मौके होंगे।
 
वॉटसन ने पिछले सत्र के उतार-चढ़ाव वाले दौर में उनका साथ देने के लिए चेन्नई के टीम प्रबंधन की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि मेरे लिए 2018 का सत्र अच्छा रहा। यह केवल फाइनल (जिसमें उन्होंने मैच विजेता शतक जड़ा था) तक सीमित नहीं है। लेकिन पिछले साल सीएसके ने पूरी तरह से मेरा साथ दिया। उन्हें विश्वास था कि मैं जल्द अच्छी पारी खेलूंगा और वे मेरा साथ देते रहें। केवल विश्वस्तरीय नेतृत्व इस तरह से भरोसा बनाए रखता है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख