टिम सेफर्ट को कार्तिक की जगह मौका न देकर गलती कर गई केकेआर

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (13:07 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट को अमेरिका के चोटिल तेज गेंदबाज अली खान की जगह आईपीएल के शेष सत्र के लिए अपनी टीम में शामिल किया था। 
 
21 अक्टूबर को हुए इस बदलाव के बाद लग रहा था किआने वाले मैचों में वह दिनेश कार्तिक की जगह ग्लब्स थामे दिख सकते हैं।लेकिन टीम मैनेजमेंट के रक्षात्मक रवैये के कारण ऐसा संभव न हो पाया और सेफर्ट एक भी मैच में कार्तिक की जगह विकेट के पीछे नहीं दिखे।
 
दिनेश कार्तिक का मौजूदा सीजन फीका रहा है और उन्होंने अब तक खेले 13 मैचों में 15 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से महज 169 रन बनाए हैं जिसमें सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल है। टिम सेफर्ट कार्तिक से कहीं ज्यादा तेजी से रन बनाते हैं यह बात टीम मैनेजमेंट की जहन में थी।लेकिन फिर भी टिम सेफर्ट को अंतिम 11 में शामिल नहीं किया गया। 
 
पहले ही कई बदलाव से जूझ रही केकेआर की टीम मैनेजमेंट और ज्यादा बदलाव के मूड में नहीं थी। हालांकि अगर यह जोखिम ले लिया जाता तो शायद प्ले ऑफ का पेंच न फंसा होता। चेन्नई से मिली 6 विकेट की हार से कोलकाता की प्ले ऑफ में जगह बना पाना अब काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
 
गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2020 के दौरान ही कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद इंग्लैंड को विश्वकप जिताने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज इयोन मोर्गन केकेआर के कप्तान बने थे।(वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी