दिनेश कार्तिक का मौजूदा सीजन फीका रहा है और उन्होंने अब तक खेले 13 मैचों में 15 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से महज 169 रन बनाए हैं जिसमें सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल है। टिम सेफर्ट कार्तिक से कहीं ज्यादा तेजी से रन बनाते हैं यह बात टीम मैनेजमेंट की जहन में थी।लेकिन फिर भी टिम सेफर्ट को अंतिम 11 में शामिल नहीं किया गया।